हरदोई। सीएम डैशबोर्ड पर कम स्थिति पर डीएम एमपी सिंह ने नाराजगी जाहिर की। कम स्थिति और खराब श्रेणी आने पर बीएसए सहित सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
स्वामी विवेकानंद सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति को बढ़ाया जाए। पोर्टल पर समय से फीडिंग भी सुनिश्चित कराएं। निपुण मूल्यांकन में खराब श्रेणी पर बीएसए, निर्माण की खराब स्थिति पर परिवहन विभाग, गैर कर राजस्व कार्यों में खराब स्थिति पर लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों के अधिशासी अभियंता से जवाब-तलब किया है।
आईजीआरएस में सी और डी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों से जवाब-तलब के निर्देश दिए। कहा कि जीवित को मृतक करने वाली घटनाओं को गंभीरता से लिया और जानबूझ कर दस्तावेजों में मृतक दिखाने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराई जाए।
सीडीओ सौम्या गुरूरानी, एडीएम प्रियंका सिंह, डीएसटीओ डॉ. रामप्रकाश, डीडीओ कमलेश कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे।