हरदोई। त्योहार के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया गया है। बनारस से दिल्ली के बीच संचालित की गई ट्रेन को जिले में भी ठहराव दिया गया है। ट्रेन चलने से जिले के यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
दीपावली त्योहार पर दूसरे प्रदेश और सुदूर स्थानोंं पर रहने वाले लोगों को घरों तक लाने के लिए रेलवे से कई विशेष ट्रेन संचालित की हैं। जिसका लाभ अभी तक जिले के यात्रियों को नहीं मिल रहा था। लेकिन अब रेलवे ने जिले के यात्रियों को भी सहूलियत देने के लिए विशेष ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया है। बनारस से दिल्ली आनंद विहार के बीच एक ट्रेन संचालित की गई है जो सोमवार को बनारस से चलेगी और मंगलवार को दिल्ली से रवाना होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04205 बनारस से दोपहर में 15:30 बजे चलेगी और हरदोई में रात को 22:30 बजे आएगी, वहीं ट्रेन संख्या 04206 आनंद विहार से रात को 11 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर में 14:13 बजे आएगी। त्योहार विशेष ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।