हरगांव(सीतापुर)। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लोगों से 35 लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने मंगलवार को पुलिस थाने में तहरीर देकर इस मामले में केस दर्ज कराया।
तहरीर में बताया गया कि गोरखपुर के थाना गीडा गांव नेवास निवासी गीता देवी के रिश्तेदार रामस्वरूप पासवान हरगांव रेलवे मालगोदाम में सरदार के पद पर ठेके पर कार्य कर चुके थे। उन्होंने गीता देवी से रेलवे मालगोदाम में सरदार, मुंशी, लेबर एवं इंसेलरी पद भर्ती करवाने का दावा किया। इसके लिए प्रति व्यक्ति रजिस्ट्रेशन फीस सहित 1.10 लाख रुपये की मांग की गई। गीता देवी ने अपने दो पुत्रों सहित परिचितों एवं अन्य रिश्तेदारों से बात की फिर 35 लोगों को हरगांव स्थित कल्यानपुर रामस्वरूप पासवान के पास भेजा। वहां अनुराधा पासवान तथा रवि उर्फ अमन रावत ने मिलकर सभी से 35.50 लाख रुपये नौकरी दिए जाने के एवज में लिए।
नौकरी का नियुक्ति पत्र मांगने पर ठगों ने पुनः 25 हजार रुपये देने की मांग की। फिर खलीलाबाद में उन्हें रेलवे के विजिटिंग कार्ड भी उपलब्ध कराए गए। ठगी का आभास होने पर उक्त सभी लोग बिहार पटना निवासी अरुण कुमार पासवान के यहां गये। उन्होंने शीघ्र ही रुपये वापस करवाने का आश्वासन दिया। आरोप है भारतीय रेलवे मालगोदाम संघ में इन्हीं सबका दबदबा है। रुपये मांगने पर आरोपी मकानों में ताला डालकर गायब हो गए हैं। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।