सीतापुर। संदना के सहोली गांव में युवक का शव मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की आशंका को प्रबल कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि युवक को काफी बेरहमी से मारा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के कई अंगों पर चोट लगने की पुष्टि हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी
सहोली गांव निवासी राहुल सिंह (35) शुक्रवार शाम घर से घूमने निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश पर पता नहीं चला। शनिवार शाम उसका शव मरुवा तालाब के किनारे खेत में मिट्टी से सना हुआ मिला।
उनके शरीर पर चोटों के निशान थे। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। एसएसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि युवक शव के सिर और चेहरे पर दो चोटें लगी हैं। इसके अलावा गर्दन व हाथ पर भी चोटों के निशान मिले हैं। परिजनों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है।