Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: बरसात के उखड़ी बजड़ी, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

Sitapur News: बरसात के उखड़ी बजड़ी, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

3
0

दो वर्षों से खराब मार्ग निकलना दुश्वार
विकासखंड पहला की ग्राम पंचायत चांदपुर सेठ से दुर्गापुरवा गांव तक जाने वाला करीब दो किलोमीटर मार्ग खस्ताहाल है। समय से मरम्मत न होने से सड़क से तारकोल पूरी तरह गायब हो गया है। सड़क की गिट्टी उखड़कर इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं। जिनमें चलना दूभर है, लोग चोटिल हो रहे हैं। यह मार्ग सदरपुर से बेहटी, बेहटा, इनायतपुर, नई बस्ती, बकहोइया, चांदपुर, जानकीपुरवा, कोरिनपुरवा, दयारामपुरवा व पश्चिमपुरवा आदि गांवों को जोड़ता है।
केस -दो
गड्ढ़ों में तब्दील है मार्ग
शहर के मुंशीगंज से श्यामनाथ मंदिर जाने वाला मार्ग बहुत ही खराब है। इस मार्ग से श्यामनाथ मंदिर व गोला जाने वाले लोग आवागमन करते है। इससे काफी भीड़भाड़ हर समय बनी रहती है। लेकिन नगरपालिका की तरफ से इसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। इससे लोग हिचकोले भरते हुए गुजर रहे हैं। इन गड्ढों की वजह से जाम की भी समस्या अक्सर उत्पन्न हो जाती है। इससे लोगों को आवागमन में समस्या आ रही है।

सीतापुर। जिले की सड़कों की समय से मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। इसी वजह से इनकी हालात खराब हो गई है। बरसात के बाद बजड़ी उखड़ गई है। जलभराव होने से इनमें गड्ढे हो गए है। अब इन सड़कों पर निकलना बहुत ही दुश्वार हो रहा है। प्रमुख मार्ग होने से दिन रात इन पर आवागमन होता है। छोटे से लेकर बड़े वाहन तक इन पर निकलते है। गड्ढे होने से यह कई बार पलट चुके है। राहगीरों को चोटें लग चुकी है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से दर्ज करवाई। लेकिन इन अफसरों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। खराब मार्गों से गुजरते समय लोगों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here