Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: प्राथमिक विद्यालय में पेड़ की डाल गिरने से दो छात्राएं...

Sitapur News: प्राथमिक विद्यालय में पेड़ की डाल गिरने से दो छात्राएं चोटिल

4
0

पिसावां(सीतापुर)। जहांसापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में लंच के समय खेल रहीं दो छात्राओं पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। इससे दोनों छात्राएंं चोटिल हो गईं। एक छात्रा को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जबकि दूसरी छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विद्यालय में शनिवार को लंच के दौरान बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान परिसर में खड़े जामुन की डाल टूटकर गिर गई, जिससे कक्षा तीन की छात्रा सिखा व व आंगनबाड़ी की छात्रा माही चोटिल हो गई। डाल गिरने की आवाज सुनते ही विद्यालय में मौजूद शिक्षक दोनों छात्राओं को डाल के नीचे से निकाला।

प्रधानाध्यापक कमलेश ने बताया माही को विशेष चोट नहीं आई है। प्राथमिक इलाज कराने के बाद घर भेज दिया। वहीं सिखा को सहायक अध्यापक तरुण के साथ उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया हैं। बीईओ अवनीश कुमार ने बताया छात्राओं को विशेष चोटें नहीं आईं हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर विद्यालय परिसर में जर्जर पेड़ों को समय-समय पर कटवाया जाता है। लेकिन यह पेड़ जर्जर नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here