Home Uttar Pradesh Raebareli मकान मालिक की बेटी को उसी की कार से अपहरण कर ले...

मकान मालिक की बेटी को उसी की कार से अपहरण कर ले भागा किरायेदार, तलाश में जुटी पुलिस

12
0

Raebareli News लालगंज में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक किरायेदार अपनी मकान मालिक की 12 साल की बेटी को उसी की कार से अगवा करके फरार हो गया। यह घटना बुधवार सुबह करीब तीन बजे की है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Abhigya Times, लालगंज। एक किशोरी को उसी की कार से लेकर किराएदार फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। मजरे पूरेदौलत सिंह मजरे कोरिहरा गांव निवासी छविराम यादव के घर से सटा उसी का प्लाट है। चहारदीवारी के अंदर उसकी कार खड़ी रहती है।

ग्राम आटा जिला जालौन निवासी अमर कुशवाहा लगभग एक साल से उसके घर में पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता है। वह पानी के बताशे बनाने का काम करता है। बुधवार की सुबह 3:30 बजे के लगभग घर से सटे प्लाट में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर छविराम की 12 वर्षीया पुत्री को लेकर अमर कुशवाहा गायब हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here