Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: नेपाली हाथियों का दल मैलानी रेंज में वापस

Lakhimpur Kheri News: नेपाली हाथियों का दल मैलानी रेंज में वापस

2
0

ममरी। महेशपुर और देवीपुर बीट के जंगल में डेढ़ महीने से डेरा डाले तीन नेपाली हाथियों का दल बुधवार की रात कठिना नदी और सहजनिया जंगल पारकर मैलानी रेंज के जंगल में चला गया है।

रेंजर नरेशपाल सिंह और फॉरेस्टर शिवकुमार कश्यप ने बताया कि यहां के जंगल में करीब डेढ़ महीने से डेरा डाले हाथियों के दो दल दो बार में मैलानी जंगल में चले गए थे। तीन हाथी बचे थे, वह भी पहली जनवरी की रात सहजनिया जंगल होते हुए मैलानी जंगल में अपने अन्य साथियों के पास चले गए हैं।

उन्होंने बताया कि यहां के जंगल में अब हाथी नहीं हैं। हाथियों के वापस जाने से यहां के किसानों ने राहत महसूस की है। 18 हाथियों का झुंड पहले से ही मड़हा बाबा के जंगल में मौजूद था। यहां के हाथी भी उसी झुंड में शामिल होकर अपने वतन की ओर चले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here