Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: बदला जाएगा कंडक्टर, कल आठ घंटे बंद रहेगी बिजलीर

Unnao News: बदला जाएगा कंडक्टर, कल आठ घंटे बंद रहेगी बिजलीर

3
0

उन्नाव। कंडक्टर बदलने के कार्य के चलते नौ अक्तूबर को सुबह से शाम तक आठ घंटे बिजली बंद रहेगी। सरोजनी नगर से कुंदन रोड को 132केवी लाइन आई है। इस लाइन के पैंथर कंडक्टर को बदलने का काम चल रहा है। नौ अक्तूबर को हाइवे स्थित एक होटल के पास कार्य किया जाएगा।

इसके चलते इसके नीचे से निकली 33 केवी कासिम नगर, 11 केवी पीडी नगर प्रथम व द्वित्तीय, 11 केवी कासिम नगर, हुसैन नगर, इब्राहिम बाग, एलटी लाइन कुंदन रोड, एलटी लाइन पीडी व कासिमनगर से जुड़े क्षेत्रों में नौ अक्तूबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन रहेगा। विद्युत पारेषण खंड के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि 132 मेन लाइन का कंडक्टर बदला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here