Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: सराफा की दुकान से पार किया चांदी के पायलों का...

Unnao News: सराफा की दुकान से पार किया चांदी के पायलों का डिब्बा

4
0

सफीपुर। महिला चोरों ने सराफा की दुकान से 4.5 लाख कीमत की चांदी के पायल भरा डब्बा पार कर दिया। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की गिरफ्तारी का प्रयास किया।

कस्बे के मोहल्ला बबरअलीखेड़ा में वेदप्रकाश द्विवेदी की सराफा की दुकान है। सोमवार दोपहर 12 बजे तीन महिलाएं पहुंची। एक बाहर खड़ी हो गई और दो अंदर पहुंची और सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। सोने का सामान देखने के बाद चांदी के पायल दिखाने की बात कही। पायल का डिब्ब आते ही एक महिला ने दुकानदार को मोल भाव में उलझाए रखा। दूसरी ने 4.5 किलो ( लगभग 4.5 लाख ) चांदी के पायलों का डिब्बा पार कर दिया।

कुछ देर बाद पायल की जरूरत पड़ने पर दुकानदार ने तलाश शुरू की। चोरी के शोर पर महिला टप्पेबाजी में शामिल तीसरे महिला भी वहां से निकल गई। पुलिस ने जांच की। सीसीटीवी फुटेज में महिला डिब्बा ले जाते, दूसरी गेट पर खड़ी होने और तीसरी बाद में जाते नजर आई है।

पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि 16 साल पहले भी इसी दुकान के शटर का ताला तोड़ चोर पांच लाख का जेवर चोरी कर ले गए थे। कोतवाल श्यामनारायण सिंह ने बताया कि टप्पेबाज महिलाओं का बंजारों जैसा पहनावा था। बाहर की हो सकती हैं तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here