दैवीय आपदा सूची के लाभार्थियों का सत्यापन करने ढखनिया के मजरा राम लोक गए ग्राम विकास अधिकारी और एडीओ के साथ बंधक बनाकर मारपीट की गई। हमलावरों ने सत्यापन की सूची भी फाड़ डाली।
लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील क्षेत्र में दैवीय आपदा सूची के लाभार्थियों का सत्यापन करने ढखनिया के मजरा रामलोक गए ग्राम विकास अधिकारी और एडीओ को बंधक बनाकर पीटा गया। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि के भाई व कुछ और लोगों ने सूची में अपात्रों के नाम जोड़ने का दबाव बनाया। मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई। सूची फाड़ने के साथ ही 18,500 रुपये खाते में जबरन ट्रांसफर करा लेने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि के भाई समेत तीन को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
ईसानगर बीडीओ प्रदीप चौधरी के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी बंधूराम राना एडीओ आईएसबी के साथ पांच दिसंबर को दैवीय आपदा सूची के लाभार्थियों की जांच एवं सत्यापन करने रामलोक गए थे। ग्राम विकास अधिकारी राना के मुताबिक सत्यापन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि के भाई पपिल कुमार, जसवंत और राजेश कुमार 10-12 अज्ञात लोगों के साथ आए और अपात्रों का नाम शामिल करने का दबाव बनाने लगे।