मैलानी। लखनऊ से मैलानी होते हुए बड़ी लाइन और विद्युतीकरण होने के बावजूद इस मार्ग पर अभी न तो लंबी दूरी की ट्रेनें चल सकी हैं और न ही लखनऊ से सीधे बरेली तक कोई ट्रेन चल है। इस मार्ग पर कुछ ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है, लिहाजा नए साल में लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
रेल प्रशासन ने आमान परिवर्तन के बाद वर्ष 2019 में मैलानी से लखनऊ के बीच ट्रेन सेवा शुरू की थी। इसके पांच साल बीतने के बावजूद इस खंड पर सीमित संख्या में ही ट्रेनें चल रही हैं। उनमें एक एक्सप्रेस और तीन पैसेंजर ट्रेनें हैं। पिछले साल लोग ट्रेनें बढ़ने की उम्मीद संजोए रहे, लेकिन एक भी नई ट्रेन नहीं चल सकी। हां मैलानी-पीलीभीत खंड पर ट्रेन संचालन की शुरुआत जरूर हुई।
पिछले वर्ष यही उपलब्धि मिल सकी। पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन/वाणिज्य प्रबंधक गोरखपुर अनूप कुमार सतपथी के तीन दिवसीय दौरे के दौरान यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी ने उन्हें ज्ञापन देकर लखनऊ से बरेली तक सीधे ट्रेन चलाने, गोरखपुर एक्सप्रेस का पीलीभीत तक विस्तार करने, लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने सहित अन्य मांगें की थीं।