पलियाकलां। लखनऊ रेंज के रहमानखेड़ा में आतंक का पर्याय बने एक बाघ को पकड़ने के लिए हाथियों की मांग होने के कारण दुधवा नेशनल पार्क से दो हथिनियों सुलोचना और डायना को लखनऊ के लिए रवाना किया गया है। दोनों काफी सतर्क और तेज हैं। इनको कई बार बाघ पकड़ने के लिए इस्तेमाल में लाया गया है।
लखनऊ रेंज के रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के जंगल से आबादी की ओर आतंक मचाने वाले बाघ को पकड़ने के दो हथिनियां सुलोचना व डायना को भेजा जा रहा है।
बताया गया कि बाघ के कैमरे में कैद होने के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी के निर्देश पर अपर प्रधान मुख्य संरक्षक रेणु सिंह ने दुधवा के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा से हथिनियों को लेकर संपर्क किया था।
जिसके बाद यहां से सुलोचना के साथ महावत मो. अयूब खान, चारा कटर इश्यिताक को भेजा गया है। जबकि डायना के साथ उसके महावत महताब और चारा कटर राहुल भेजे गए हैं। दोनों हथिनियां प्रशिक्षित हैं।
दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. रंगाराजू टी. ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डायना व सुलोचना को महावत के साथ लखनऊ भेजा गया है।