उन्नाव। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही सुंदर बनाने के लिए चौराहों व तिराहों को संवारा जाएगा। सदर बाजार के पास वाहन पार्किंग भी बनेगी। यूएसडीए (उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष/डीएम ने इसकी मंजूरी दे दी है। पहले चरण में होने वाले तीन कार्यों पर 56.82 लाख रुपये खर्च होंगे। यूएसडीए शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और शहर को सुंदर बनाने के भी काम कराएगा।
यूएसडीए ने सदर बाजार के पास बड़ा चौराहा व कचहरी पुल पर वाहन पार्किंग होने से लगने वाले जाम की समस्या को हल करने के लिए पुराना अस्पताल में वाहन पार्किंग बनाएगा। इसके लिए स्थान को समतल कर इंटरलॉक बिक्र व अन्य काम कराएगा। इसपर 33.48 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही छोटा चौराहा का अतिक्रमण हटाकर सुंदरीकरण के काम कराए जाएंगे। इसपर 6.48 लाख रुपये खर्च होंगे।
शहर के पौराणिक कल्याणी देवी मंदिर जाने वाले मार्ग को भी प्राधिकरण ठीक कराएगा। इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाला का निर्माण कराकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाएगा। इस काम पर 16,85 लाख रुपये खर्च होंगे। यूएसडीए के उपाध्य/डीएम गौरांग राठी ने बताया कि यूएसडीए के माध्यम से लोगों की सुविधा और शहर को सुंदर बनाने के लिए काम कराए जाएंगे।
यूएसडीए सचिव शुभम कुमार ने बताया कि शहर के गांधी नगर तिराहा को भी संवारा जाएगा। इसे ऐसा बनाने का प्रयास है कि शहर की पहचान बने। बताया कि चौराहे को इस तरह से संवारा जाएगा कि उसमें कलम और तलवार की धनी कहे जाने वाले जिले की संस्कृति की झलक भी दिखे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।