Home Breaking News अल्टीमेटम का नहीं हुआ असर तो पहुंच गया बुलडोजर, देखते ही घबरा...

अल्टीमेटम का नहीं हुआ असर तो पहुंच गया बुलडोजर, देखते ही घबरा गए लोग; फिर बोले- बस एक घंटे का समय दीजिए

7
0

सीतापुर में लोक निर्माण विभाग ने नैपालापुर से लहरपुर मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। लोगों को पहले ही नोटिस दे दी गई थी लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता दिवाकर बुलडोजर लेकर पहुंचे और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तुरंत अपना सामान हटा लिया लेकिन जो नहीं हटा रहे थे उन्हें बुलडोजर से हटाया गया।

Abhigya Times, सीतापुर। लोक निर्माण विभाग की ओर से नैपालापुर से लहरपुर मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। मार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों को छह सितंबर स्थानीय लोगों को नोटिस दी थी। इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था।

इस पर बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता दिवाकर बुलडोजर लेकर पहुंच गए। बुलडोजर देख लोगों ने एक घंटा का समय मांगा। कई लोगों तो तत्काल दुकान व अन्य सामान हटाने लगे। लेकिन, जो नहीं हटा रहे थे, उसे बुलडोजर से हटाया जाने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here