रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। जिसमें अब कोई बदलाव नहीं होगा। जिले के 109 परीक्षा केंद्रों में 72,819 परीक्षार्थी इग्जाम देंगे। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों, स्ट्रांग रूम समेत अन्य व्यवस्थाएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी। जिससे अगले महीने से ऑनलाइन निगरानी का ट्रायल हो सके।
यूपी बोर्ड ने 11 नवंबर को परीक्षार्थी आवंटन सहित 105 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की थी, जिस पर 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। इसके बाद आईं 70 से अधिक आपत्तियों और प्रत्यावेदनों का निस्तारण कराया गया। जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद आख्या यूपी बोर्ड भेजी गई, जिसमें अनंतिम सूची में शामिल चार परीक्षा केंद्र दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज, आश्रम पद्धति विद्यालय, सुभाषचंद्र बोस इंटर कॉलेज और संत इंटर कॉलेज अलग-अलग कारणों से हटाए गए। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए आठ नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया गया।