रायबरेली। जिला अस्पताल में भर्ती बुखार से पीड़ित वृद्धा की सोमवार तड़के मौत हो गई। बुखार और डायरिया के 22 मरीजों को भर्ती कराया गया है। ओपीडी में भी सुबह से ही भीड़ रही। ओपीडी में 2100 से अधिक मरीज चिकित्सीय सलाह लेने के लिए पहुंचे। एक्सरे कक्ष में सबसे ज्यादा भीड़ रही। दिनभर में 210 लोगों का एक्सरे किया गया। दवा काउंटर व प्रयोगशाला में अपराह्न दो बजे के बाद भी भीड़ रही।
गत रविवार को सरेनी ब्लॉक के पूरे सुखई गांव निवासी रूपरानी (65) पत्नी शिवदुलारे को बुखार के कारण हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह मरीज की मौत हो गई। सोमवार को बुखार और डायरिया के चपेट में आने के बाद राखी (33), सावित्री (44), राम कुमार (42), राहुल (21), अंश (3), सुलेखा (4) समेत 22 मरीजों को भर्ती कराया गया।
ओपीडी में सुबह से ही परचा बनवाने के लिए भीड़ रही। ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों ने नंबर आने के लिए घंटों इंतजार कर किया। एक्सरे जांच कराने के लिए सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ रही। मेडिसिन और ह्दय रोग विभाग में सबसे अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में इलाज और जांच के लिए पर्याप्त बंदोबस्त हैं।