सीतापुर। बिसवां विद्युत उपकेंद्र के एक संविदा लाइनमैन ने अवर अभियंता पर मारपीट व थाने में बंद कराने का आरोप लगाया। इनके समर्थन में संविदा कर्मियों ने उपकेंद्र के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिशासी अभियंता ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर किसी तरह मामले को शांत कराया।
अवर अभियंता अवनीश ने लाइनमैन प्रमोद से बकाया वसूली को लेकर जानकारी पूछी। लेकिन लाइनमैन कोई जवाब नहीं दे सकें। अवर अभियंता से विवाद करने लगे। लोगों का कहना लाइनमैन अक्सर नशे में रहते हैं। वह उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे थे।
इस पर अवर अभियंता ने लाइनमैन को पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तले तमाम कर्मी उपकेंद्र के बाहर प्रदर्शन करने लगे। लाइनमैन को पुलिस से छुड़वाने की मांग की।
चेतावनी दी अगर संविदा कर्मी को नहीं छोड़ा तो अनिश्चिकालीन प्रदर्शन किया जाएगा। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि लाइनमैन की तमाम शिकायतें आ रही थीं। जेई से सही जवाब नहीं दे रहे थे। कुछ देर बाद लाइनमैन ने आकर माफी मांग ली थी। पूरा मामला शांत है। सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति चल रही तै।