सीतापुर। थाना क्षेत्र कमलापुर में बृहस्पतिवार को एक अनुबंधित रोडवेज बस अचानक पलट गई। बस में 36 यात्री सवार थे। इनमें से सात यात्रियों को चोट आई। सभी का सीएचसी कसमंडा में इलाज कराया गया।
सिधौली-बिसवां मार्ग स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास बृहस्पतिवार को सिधौली से बिसवां की तरफ जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में बिसवां के देउरी निवासी सोनी (15), हरदोई के करनपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रीति (19), बिसवां के उलरा निवासी सफीकुन (17), बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के शिशुवा निवासी अखिलेश (21), बिसवां के सिराज (26), साहिबे आलम (19) और उमर (3) घायल हो गए।
सभी घायलों को सीएचसी कसमंडा ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सब घर चले गए। डाॅ. कामरान ने बताया कि सभी खतरे से बाहर थे। उपचार के बाद सब अपने घर चले गए।
बस पलटने की सूचना पर लगी भीड़ बस पलटने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। पुलिस ने कुछ देर में यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना करा दिया।