सीतापुर। थाना क्षेत्र के सहजर कलां गांव में संपत्ति विवाद में दो सगे भाइयों में अगस्त में विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर एक भाई ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया था। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बुधवार देर शाम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
सहजर कलां गांव व हाल पता लखीमपुर खीरी जनपद के मोहल्ला राजाजीपुरम निवासी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कोर्ट संख्या दो में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी पैतृक आवासीय भूमि बेचने की बात शैलेंद्र मिश्रा से पक्की कर दी थी।
इससे भाई घनश्याम मिश्रा व परिवार के ही संजय मिश्रा, शिवांक मिश्रा और अभिषेक मिश्रा नाराज हो गए। आरोप है कि इन लोगों ने एक राय होकर उसे जान से मारने की योजना बना ली। 24 अगस्त को शिवांक व संजय ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दिया। जैसे-तैसे उसने छिपकर अपनी जान बचाई।
आरोप है कि ये लोग उसके व उसके परिवार के साथ कोई भी घटना कर सकते हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।