बेनीगंज। कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के प्रताप नगर-संडीला मार्ग पर अहिगवां के पास बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के अटिया निवासी विजय (25) मंगलवार की दोपहर बाइक से कोथावां गया था। रात आठ बजे के बाद वह गांव लौट रहा था। प्रताप नगर-संडीला मार्ग पर अहिरावा गांव के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया।
पुलिस ने उसे कोथावां सीएचसी भेजा, इलाज के दौरान विजय मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह अहमदाबाद में एक गुटखा फैक्टरी में काम करता था, 15 दिन पूर्व गांव आया था। कोतवाल ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि घटना जानकारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।