लखनऊ। साहब, बाबू (लिपिक) चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल पास करने के लिए 10 फीसदी घूस मांग रहा है। मना किया तो कई माह से बिल अटकाए है और दौड़ा रहा है। कई बार हाथ भी जोड़े, जब बात नहीं बनी तो आपके दफ्तर में आकर शिकायत की है। ये दर्द कृषि विभाग में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके शरद कुमार श्रीवास्तव ने सीएमओ ऑफिस में सीएमओ से बयां किया।
आरोप लगाया कि बाबू उनसे सीधे 10 प्रतिशत घूस मांग रहा था। वह काफी दिन से प्रतिपूर्ति के रुपये की वापसी के लिए चक्कर लगा रहे थे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह जांच के आदेश दिए गए है। आरोपी बाबू को चिकित्सा प्रतिपूर्ति का काम छीन लिया गया है।