Banks of UP: यूपी के सरकारी बैंकों में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद सर्वाधिक पैसा जमा है। प्रदेश की बैंकों में कुल 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों की वित्तीय स्थिति पर अध्ययन किया है। हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकारी बैंकों में जमा धन के मामले में तीसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र के बैंकों में 46 लाख करोड़ रुपये, दिल्ली के बैंकों में 18 लाख करोड़ और यूपी के बैंकों में 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा है। पर, ऋण-जमा अनुपात (सीडीआर) के मामले में यूपी के बैंकों की स्थिति अन्य बड़ों राज्यों से काफी कमजोर है।
आरबीआई ने बैंकों के लिहाज से देश को छह रीजन में विभाजित कर डाटा पेश किया है। इसे उत्तर क्षेत्र, उत्तर-पूर्व क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, केंद्रीय क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र में राज्यों को बांटा है। केंद्रीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड हैं। इन चार राज्यों में स्थित बैंकों की कुल जमा पूंजी 28.30 लाख करोड़ रुपये है। इनमें से 17.45 लाख करोड़ रुपये अकेले यूपी के बैंकों में हैं। यानी शेष रकम तीन राज्यों के बैंकों में जमा है।