Home Uttar Pradesh Hardoi खेत की पैमाइश कराने गए राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की पिटाई, नौ...

खेत की पैमाइश कराने गए राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की पिटाई, नौ लोगों पर FIR दर्ज

6
0

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के दुलारपुर आंट गांव में मेड़बंदी कराने गए राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर एफआइआर दर्ज की है। बता दें कई लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपितों ने गाली-गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दी है

संवादसूत्र, बेहंदर (हरदोई)। दुलारपुर आंट गांव में मेड़बंदी करते समय कुछ लोगों ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की पिटाई कर दी। पीड़ित राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर कासिमपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने जांच पड़ताल की और नौ लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है।

शहर कोतवाली के मुहल्ला सरायथोक निवासी राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारपुर आंट में भगौती प्रसाद व रामकिशोर के खेत पर लेखपाल गिरजाशंकर के साथ मेड़बंदी के लिए गए थे।

लेखपाल की लाठी-डंडों से पिटाई

पैमाइश के दौरान भगौती व रामकिशोर के विपक्षी फूलमियां, इजहार अली, सानिया, सायमा, अनीशा, मासूक अली, अकील, कमालूद्दीन व काटिया निवासी ग्राम दुलारपुर आंट मौके पर आ गए। सरकारी काम में बाधा डालते हुए उन लोगों ने उन्हें व लेखपाल गिरजाशंकर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी डंडों से पीट दिया।

बीच बचाव करने आए भगौती के साथ भी वह लोग मारपीट करने लगे। मौके पर कई लोगों ने बीच बचाव किया तो विपक्षीगण गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। घटना से संबंधित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष रामलखन ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here