Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: आखिरकार भगवानपुर में गरजा बुलडोजर

Sitapur News: आखिरकार भगवानपुर में गरजा बुलडोजर

2
0

सीतापुर। सदर तहसील क्षेत्र में शहर से सटी खैराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत भगवानपुर में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर गरजा। इस दौरान अवैध झुग्गियों के साथ हुए निर्माण कार्य को तोड़ा गया। यहां चकमार्ग पर कब्जे की शिकायत को लेकर बीती 27 सितंबर को तहसील की टीम जेसीबी के साथ अवैध निर्माण ढहाने पहुंची थी। इस दौरान महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध करते हुए मौजूद अफसरों से धक्का मुक्की के बाद भीड़ ने पुलिस व जेसीबी पर पथराव भी किया था। इससे जेसीबी के शीशे टूट गए। विरोध को देखते हुए राजस्व टीम को बैरंग वापस होना पड़ा। बाद में डीएम के हस्तक्षेपर तीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। बुधवार को पूरी मुस्तैदी के साथ चले अभियान के बाद यहां बनी अवैध झुग्गियों को हटवा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here