Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, पिता की मौत, बेटा...

Unnao News: डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, पिता की मौत, बेटा घायल

1
0

अचलगंज। सड़क घेरकर खड़े खराब ट्रैक्टर में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई और ट्राॅली में सो रहे पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। जिला अस्पताल में पिता को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के आठ घंटे बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।

बीघापुर कोतवाली के रामसेवकखेड़ा गांव निवासी किशनदेव (65) का ट्रैक्टर रविवार शाम को अचलगंज-गंगाघाट मार्ग पर बदरका स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खराब हो गया था। मैकेनिक न मिलने से ठीक नहीं हो सका। इस कारण किशनदेव, बड़े बेटे पप्पू के साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली में सो गए। रात करीब दो बजे आटा बंथर निवासी बहादुर सिंह डीसीएम लेकर अचलगंज की ओर जा रहे थे। अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली नजर न आने से डीसीएम पीछे से टकरा गई। ट्रैक्टर पलट गया और पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए

बदरका चौकी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण द्विवेदी ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां किशनदेव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पप्पू को कानपुर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि परिजन जो भी तहरीर देंगे उस आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here