रेलवे में सेक्शन इंजीनियर आनंद त्रिपाठी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे। चारबाग स्टेशन पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेंच पर बैठे-बैठे गिर गए।
रेलवे में सेक्शन इंजीनियर आनंद त्रिपाठी (58) की बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार रात वह रामपुर जाने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंचे। प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बेंच पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे आनंद अचानक बैठे-बैठे गिर पड़े। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया