Home News Lucknow: बेंच पर बैठे-बैठे गिरे रेलवे के सेक्शन इंजीनियर, मौत, परिजनों ने...

Lucknow: बेंच पर बैठे-बैठे गिरे रेलवे के सेक्शन इंजीनियर, मौत, परिजनों ने जांच की मांग की

1
0

रेलवे में सेक्शन इंजीनियर आनंद त्रिपाठी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे। चारबाग स्टेशन पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेंच पर बैठे-बैठे गिर गए।

रेलवे में सेक्शन इंजीनियर आनंद त्रिपाठी (58) की बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार रात वह रामपुर जाने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंचे। प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बेंच पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे आनंद अचानक बैठे-बैठे गिर पड़े। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

बहराइच के नानपारा भलिया निवासी आनंद लखनऊ में गुडंबा के गायत्रीपुरम में परिवार के साथ रहते थे। वह रामपुर में तैनात थे। भाई अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि पिता मुकुट बिहारी त्रिपाठी का कुछ दिनों पहले देहांत हो गया था। उनकी तेरहवीं में शामिल होने के लिए आनंद रामपुर से लखनऊ आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here