Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow News: टायर फटने से इथेनॉल के टैंकर में लगी आग, आठ...

Lucknow News: टायर फटने से इथेनॉल के टैंकर में लगी आग, आठ घंटे बाद बुझी

1
0
जगतपुर (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर सीतापुर रेडिको कंपनी से 40,000 लीटर इथेनॉल लेकर प्रयागराज जा रहे टैंकर में टायर फटने से आग लग गई। मौके पर गई फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब 4:30 बजे लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर इथेनॉल से भरे टैंकर में टायर फटने से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लग गईं। घटना के बारे में टैंकर चालक राजस्थान निवासी रामनिवास धौलतपुर ने बताया कि सीतापुर रेडिको कंपनी से 40 हजार लीटर इथेनॉल टैंकर में भरकर वह इलाहाबाद एसोसिएट कंपनी जा रहा था। टायर फटने से टैंक के निचले हिस्से में आग लग गई।
चालक ने बताया कि किसी तरह टैंकर से उतरकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर गई जगतपुर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसपर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कर्मचारियों ने फाॅग और पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सात घंटे तक आग बुझ न सकी। इसपर आग बुझाने के लिए विशेष संसाधनों का उपयोग किया गया और दोपहर 12:30 बजे आग पर काबू पाया गया। उधर बाद में टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here