जगतपुर (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर सीतापुर रेडिको कंपनी से 40,000 लीटर इथेनॉल लेकर प्रयागराज जा रहे टैंकर में टायर फटने से आग लग गई। मौके पर गई फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
चालक ने बताया कि किसी तरह टैंकर से उतरकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर गई जगतपुर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसपर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कर्मचारियों ने फाॅग और पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सात घंटे तक आग बुझ न सकी। इसपर आग बुझाने के लिए विशेष संसाधनों का उपयोग किया गया और दोपहर 12:30 बजे आग पर काबू पाया गया। उधर बाद में टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।