Home Uttar Pradesh Raebareli Lucknow News: पांच दवाओं के नमूने भरे, 12 की बिक्री रोकी

Lucknow News: पांच दवाओं के नमूने भरे, 12 की बिक्री रोकी

1
0

रायबरेली। ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने सोमवार को शहर क्षेत्र में तीन मेडिकल स्टोरों में छापा मारा। पांच संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे। 12 दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई। खामियां मिलने पर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा।

ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने शहर के यशोदा नर्सिंगहोम स्थित कृष्णा फॉर्मेसी का निरीक्षण किया। यहां दो संदिग्ध दवाओं के नमूने भरे। बिल न मिलने पर चार एंटीबॉयोटिक दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित कर दी। कई कमियां मिलने पर संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा। जेल रोड स्थित गोविंद मेडिकल स्टोर में भी कई खामियां मिलीं। यहां एक दवा का नमूना लेकर चार दवाओं की बिक्री रोक दी।

बेलाभेला सीएचसी के पास स्थित अरशद मेडिकल स्टोर में दो दवाओं के नमूने लेकर चार दवाओं की बिक्री रोक दी। यहां भी कई खामियां मिलने पर संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दवाओं के नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है। सात दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद भी प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here