ऊंचाहार (रायबरेली)। शारदा सहायक नहर से जुड़ी प्रतापगढ़ ब्रांच नहर की पटरी कटने से 300 बीघा खेतों में बोई गेहूं, सरसों, आलू की फसल जलमग्न हो गई है। गांव के किनारे तक पानी पहुंचा तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। किसानों की सूचना के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा।
शारदा सहायक नहर मिर्जापुर ऐहारी गांव के पास बने टेल से प्रयागराज व प्रतापगढ़ ब्रांच के नाम से बंट जाती है। प्रतापगढ़ ब्रांच रोहनिया ब्लाॅक के रायपुर, गौसपुर, हनुमानगंज, रसूलपुर होकर प्रतापगढ़ जिले में पहुंचती है। शुक्रवार भोर गौसपुर गांव के पास नहर की दाहिनी पटरी कट गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और बल्ली व पुआल के सहारे नहर बंधवाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण कामयाबी नहीं मिल सकी।
प्रधान प्रतिनिधि ने बाद में जेसीबी व पोकलैंड की सहायता से नहर की पटरी में मिट्टी की भराई कराई। ग्रामीण बाबूलाल, जुग्गीलाल, तीरथ, सदाशिव चौरसिया, गुड्डू सिंह, श्रीचंद्र, रामबली, किरन सिंह, छोटेलाल, पप्पू सिंह, रामभरोसे, कमलेश, जीतलाल, मोहन, सुशील, जवाहिर लाल, रामनारायण, जगदीश, जयसिंह, दशरथ लाल, कमलेश सरोज, जगदीश यादव, बुधई, केदार ने बताया कि ब्रांच नहर की पटरियां जर्जर हैं। वर्षों से नहर की सफाई भी नहीं कराई गई। इस वजह से यह हालात बने हैं। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि सिंचाई खंड प्रतापगढ़ को सूचना दी गई है। लेखपाल को भी नहर बंधवाने व रिपोर्ट देने को कहा गया है।