69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया और हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति की मांग की।
69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि नियुक्ति की सूची जल्द जारी की जाए और ओबीसी अभ्यर्थियों को उनका हक मिले। मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी बेहोश भी हो गई।
अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की है कि पहले जिन अधिकारियों ने सूची बनाई थी उन्हें हटाया जाए और नई सूची बनाने का काम नये दूसरे अधिकारियों को दिया जाए।