सीतापुर। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नैमिषारण्य के हरदोई सीतापुर मार्ग पर गोमती पुल के पास मथुरा से आ रही मिनी बस सामने से आ रहे कंटेनर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में कोई श्रद्धालु घायल नहीं हुआ। पुलिस की मदद से मिनी बस को बाहर निकलवाया गया।
मिनी बस के चालक वासुदेव पाराशर ने बताया कि वह पुष्कर से मथुरा दर्शन करते हुए नैमिषारण्य के लिए निकले थे। यहां से प्रयागराज जाने की योजना थी। वाहन में कुल 15 यात्री सवार थे। सुबह करीब पांच बजे घटनास्थल से गुजर रहे थे। यहां एक अंधा मोड़ है, जिससे गुजरते समय सामने से एक कंटेनर आ गया। उसने मिनी बस की ओर कट मारा। ऐसे में टक्कर बचाने के लिए वासुदेव ने मिनी बस को दाहिनी पटरी पर उतार दिया। इसके बाद मिनी बस गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि कोई भी संकेतक न होने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ और गड्ढे में गिर गया। वाहन में महिलाओं व बच्चों संग कुल 15 यात्री सवार थे। सभी राजस्थान के पुष्कर के निवासी हैं।
मामले में नैमिषारण्य पुलिस की भी लापरवाही सामने आयी है। घटनास्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट होने के बावजूद पुलिसकर्मी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि गोमती पुल से ठाकुर नगर तिराहे तक कोई न कोई हादसा होता रहता है। कारण यह कि मुख्य मार्ग पर सफेद पट्टियां व संकेतक नहीं हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद सड़क झाड़ियों से ढकी हुई है।