बीघापुर। कोतवाली के सामने से एक महीने पहले चोरी हुए ट्रांसफार्मर को बरामद करते हुए पुलिस ने चार चोर गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं।
नगर पंचायत बीघापुर निवासी बिजली के ठेकेदार श्रीराम इंटरप्राइसेज के प्रोपाइटर सुयश पांडेय का कोतवाली के सामने 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा था। दो सितंबर की रात चोरों ने पार कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज से खुलासे में जुटी पुलिस ने कानपुर देहात जिले के थाना अकबरपुर के रहीमपुर निवासी फिरोज खान, अमीरेपुरवा के सलीम, कानपुर देहात के थाना गजनेर के कटका निवासी सर्वेश कुमार और सचेंडी कानपुर के किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटना स्वीकार की है।
थाना अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से ट्रांसफार्मर कटिंग करने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। चारों क्षेत्र में नई घटना करने की फिराक में थे।
पति, सास, ससुर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
सफीपुर। आसीवन थानाक्षेत्र के गांव मुशीराबाद निवासी विवाहिता शहरीन पत्नी नफीस ने पुलिस को तहरीर दी कि पति कामों के कमी निकालकर मारपीट करते हैं। चार अक्तूबर को पति, सास सुबरातन, ससुर मलहू ने मारापीटा फिर घर से निकाल दिया। दो मासूम बच्चों सहित खुद का पेट पालना दूभर हो रहा है। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
आरोपी को भेजा जेल
बेहटामुजावर। लोकनखेड़ा गाव निवासी शिवशंकर ने थाने में तहरीर दी है कि घर के बाहर सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। शुक्रवार शाम पड़ोसी सब्बन पानी भरने आए। साथ ही उनके घर की महिलाएं गंदे कपड़े धोने लगीं। मना करने पर गाली गलौज के साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया पीड़ित का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज सब्बन को जेल भेजा है। (संवाद)
पत्नी को पीटकर घर में लगाई आग, रिपोर्ट दर्ज
बेहटामुजावर। क्षेत्र के तकिया निगोही गाव निवासी ज्योति सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि छह अक्तूबर की रात 10 बजे पति ओमकुमार आए और मारपीट करने लगे। यही नहीं बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। घर पर रही बहन नेहा सिंह, देवर अजीत सिंह, देवरानी करिश्मा सिंह ने मुझे बचाया। इससे गुस्साए पति ने घर में आग लगा दी। इससे कुछ सामान भी जल गया। थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि आरोपी ओमकुमार सिंह पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।(संवाद)
महिला को टक्कर मारने के बाद गिरा बाइक सवार
उन्नाव। बिहार थानाक्षेत्र के पाटन-धानीखेड़ा मार्ग पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने पाटन कस्बा निवासी सोमेश्वरी (50) पत्नी गोकरन के टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गईं। घटना में बाइक सवार मधऊखेड़ा निवासी सुनील यादव (45) भी घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है।