पकड़े जाने के डर से शव को डिलीवरी वाले झोले में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। उधर गुमशदा भरत की तलाश कर रही चिनहट पुलिस मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपितों के घर पहुंची तो पूरी घटना का राजफाश हुआ। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपित आकाश और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है।
Abhigya Times, लखनऊ। चिनहट में हार्डवेयर दुकान के मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डिलीवरी ब्वाय भरत कुमार की हत्या कर दी। भरत, आरोपितों के मोबाइल की डिलीवरी देने उनके घर गया था। आरोपितों ने पहले उसे पीटकर बंधक बनाया फिर मोबाइल लूट लिया। इसके बाद तार से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद नहर में फेंका शव
पकड़े जाने के डर से शव को डिलीवरी वाले झोले में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। उधर, गुमशदा भरत की तलाश कर रही चिनहट पुलिस मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपितों के घर पहुंची तो पूरी घटना का राजफाश हुआ। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपित आकाश और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है।