Ration Card E- KYC राशन कार्ड धारकों को अब ई-केवाईसी कराने के लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी कराने के लिए समयसीमा बढ़ा दी है। अब आप 31 दिसंबर 2024 तक केवाईसी करा सकते हैं। कन्नौज में 1266512 राशन कार्ड लाभार्थी हैं। अभी तक जिले में 775388 लोगों ने ही ई-केवाईस की कराई है।
Abhigya Times, कन्नौज। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र राशन कार्ड धारकों को लाभ मिल सके। इसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। अभी तक इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तक थी, लेकिन बड़ी संख्या में लाभार्थियों की ई-केवाइसी नहीं हो सकी है। इससे शासन ने अब 30 सितंबर 2024 तक ई-केवाइसी की तिथि बढ़ाते हुए कार्ड धारकों को सहूलियत दी है।
सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गों की ई-केवाइसी होने में दिक्कत आ रही है। उनके अंगुलियों के निशान मशीन पर मिलने में दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही आधार कार्ड के नाम से मिलान न होने पर भी ई-केवाइसी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।