अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक तरह के क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे, जिसमें दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए होड़ करेंगी। अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भी हालत खराब कर दी थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की यागदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। हम आपको अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनसे ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी सतर्क रहना चाहेगी।