Home Uttar Pradesh Raebareli Lucknow News: दो महीने में छह बार बंद हुईं एनटीपीसी की यूनिटें

Lucknow News: दो महीने में छह बार बंद हुईं एनटीपीसी की यूनिटें

1
0

ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी परियोजना में यूनिटों के बंद होने का सिलसिला जारी है। यूनिटें 28 दिसंबर से अब तक छह बार बंद हो चुकी हैं। परियोजना के सूत्र यूनिटें की मरम्मत में खराब दर्जे के पुर्जे लगाने की बात कह रहे हैं।

एनटीपीसी परियोजना में बिजली उत्पादन के लिए छह यूनिटें स्थापित हैं। इनमें पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट बिजली उत्पादन करती हैं, जबकि छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली बनाती है। यहां से देश के नौ राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश को बिजली भेजी जाती है।

इस समय परियोजना की यूनिटों की हालत खराब है। यूनिटों में आए दिन खराबी के चलते बिजली उत्पादन प्रभावित रहता है। इससे प्रदेशों की आपूर्ति को भी झटका लगता है। हालात यह हैं कि बीते लगभग दो माह में छह बार यूनिटों में खराबी आई है। पहली यूनिट तो वार्षिक अनुरक्षण के बाद चालू होने के 12 घंटे में ही बंद हो गई थी।

परियोजना सूत्रों के मुताबिक यूनिटों की मरम्मत में लापरवाही होती है। सही कल पुर्जे नहीं लगाए जाते हैं। इसकी वजह से यूनिटें आए दिन बंद हो रही हैं। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी रिषभ शर्मा ने बताया कि यूनिटें के मरम्मत में लापरवाही का आरोप गलत है। यूनिटों का रुटीन चेकअप होता, जिसके चलते यूनिटें बंद होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here