Home Uttar Pradesh Lucknow लखनऊ में चोरी-छ‍िपे चल रहा था हुक्का बार, पुल‍िस ने छापा मारकर...

लखनऊ में चोरी-छ‍िपे चल रहा था हुक्का बार, पुल‍िस ने छापा मारकर चार को दबोचा, छात्रों को भी दी जा रही थी एंट्री

0
0

कैफे ला एसेंशिया का संचालक अमृत सिंह आनंद है। जिसने रेस्त्रां-कैफे की आड़ में हुक्का बार खोल रखा था। पुलिस ने मंगलवार की रात गुलाचीन मंदिर से सटे कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ ल‍िया। हुक्का पीने के लिए लोगों से 600 रुपये चार्ज वसूला जाता है। इसके साथ ही फ्लेवर बदलने पर चार्ज की कीमत भी बढ़ा दी जाती है।

Abhigya Times, लखनऊ। ज‍िले में व‍िकासनगर के गुलाचीन मंदिर के पास कैफे ला एसेंशिया होटल की आड़ में हुक्का बार का संचालन हो रहा था। मुखब‍िर से सूचना म‍िलने पर विकासनगर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान कैफे से मैनेजर समेत चार को गिरफ्तार कर ल‍िया। पुलिस ने हुक्का बार से 16 हुक्का, चिलम, फ्लेवर तंबाकू और करीब 29 हजार रुपये बरामद किए हैं। 

अब पुलिस मालिक की तलाश कर रही है। एसओ विकासनगर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कैफे ला एसेंशिया का संचालक अमृत सिंह आनंद है। जिसने रेस्त्रां-कैफे की आड़ में हुक्का बार खोल रखा था। पुलिस ने मंगलवार की रात गुलाचीन मंदिर से सटे कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ ल‍िया।

एक मैनेजर और तीन सहयोगी ग‍िरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों में हर्षवर्धन सिंह निवासी बलरामपुर हालपता सेक्टर-क्यू अलीगंज, राहुल निवासी बरगदी खुर्द बीकेटी, प्रांजल सिंह निवासी एल्डिको सिटी आइआइएम मड़ियांव और रमन सिंह निवासी बलरामपुर हालपता सेक्टर-क्यू अलीगंज हैं। आरोपितों में हर्षवर्धन मैनेजर और अन्य तीनों उसके सहयोगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here