Bribery Inspector of UP Police: लखनऊ के पारा थाने के डॉक्टरखेड़ा का चौकी इंचार्ज रंगे हाथों पकड़ा गया। विजिलेंस टीम ने उसे 20 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा।
पारा थाने के डॉक्टरखेड़ा चौकी इंचार्ज को विजिलेंस की टीम ने सोमवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी दरोगा पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। विजिलेंस के मुताबिक प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी दिनेश कुमार पटेल के खिलाफ पारा थाने में एक एफआईआर दर्ज है। जिसकी विवेचना डॉक्टरखेड़ा चौकी इंचार्ज दरोगा राम देव गुप्ता को सौंपी गई थी।
विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले। लिहाजा विवेचक को उसमें फाइनल रिपोर्ट लगानी थी। लेकिन, दरोगा राम देव दिनेश कुमार से फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में 20 हजार रुपये की घूस मांगी। दिनेश ने विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने का जाल बिछाया। उसी के तहत सोमवार को दिनेश चौकी में दरोगा को घूस देने पहुंचे। जैसे ही उनको रकम दी, वैसे ही साथ में आई विजिलेंस की टीम ने उनको दबोच लिया।
कोई रिश्वत मांगे तो यहां करें शिकायत…
विजिलेंस टीम की तरफ से 9454401866 नंबर जारी किया गया है। लोगों से अपील भी की है कि अगर कोई सरकारी कार्य के बदले में रिश्वत की मांग करता है तो वह उसकी शिकायत इस नंबर पर कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।