अमेरिकी कांग्रेस में कुछ सांसदों ने ऐसा बिल रखा है जो विदेशी छात्रों के यूएसए जाने के सपने को धक्का पहुंचा सकता है। ये बिल निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में रखा गया है और इसको पॉल ए गोसर और मैट गेट्ज जैसे प्रभावशाली सांसदों ने पेश किया है। इस बिल में कहा गया है कि भारत समेत किसी भी अन्य देश से अमेरिका आने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके देश वापस भेज देना चाहिए। उन्हें अमेरिका में रुककर नौकरी तलाशने और नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका नहीं देना चाहिए।