हसनगंज। पिता ने चार लोगों पर बेटे की हत्या कर शव बाग में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
शनिवार रात औरास के अलीपुर मिचलौला निवासी धीरज का शव हसनगंज के छित्तेपुर गांव के बाहर आम के बाग में मिला था। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई थी। रविवार देर शाम परिजनों ने खेत में अंतिम संस्कार किया था। पिता हरिपाल ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि हसनगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ बेटे का चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने उसकी शादी एक माह पूर्व कहीं और तय कर दी थी। इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे से मिलते थे।
इसको लेकर युवती के दो भाइयों, मां और पिता ने दो मार्च को उसके घर पहुंचकर जान से मार देने की धमकी दी थी। हरिपाल ने इन चार लोगों पर हत्या कर शव बाग में फेंकने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। अगर परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।