पिसावां (सीतापुर)। थाना क्षेत्र पिसावां के सेजकलां गांव निवासी कक्षा आठ की छात्रा का शव बुधवार को विद्यालय के पीछे पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए।
सेजकला गांव निवासी धीरसिंह के मुताबिक उनकी पुत्री सुभासनी (15) पड़ोस के गांव खेरवा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी। बुधवार सुबह वह अपने घर से नित्यक्रिया के लिए निकली थी। कुछ देर बाद उसका शव पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेरवा के पीछे बेरी के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ पाया गया।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि सुभासनी कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। कुछ दिन पूर्व उसने विद्यालय में ही फंदे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया था। तब सुभाषनी को बचा लिया गया था।
प्रभारी थानाध्यक्ष डीपी मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।