बांकेगंज। दुधवा टाइगर रिजर्व में आंतरिक बाघ गणना के लिए कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से होने वाली इस गणना के पहले चरण में किशनपुर सेंक्चुरी में कैमरे लगाए जा रहे हैं।
दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ललित कुमार वर्मा ने बताया कि हर चार साल बाद दुधवा में आंतरिक बाघ गणना कराई जाती है। तीन माह तक चलने वाली गणना के पहले चरण में किशनपुर सेंक्चुरी में कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है। यहां करीब 100 कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह कैमरे निर्धारित समय तक एक जगह लगे रहने के बाद दूसरे क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। कैमरों की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी और उनसे प्राप्त तस्वीरों के विश्लेषण के आधार पर बाघों की संख्या का अनुमान लगाया जाएगा।