Home Uttar Pradesh Lucknow लखनऊ में बैंक लूट: एक साल पहले जालंधर की जेल में रची...

लखनऊ में बैंक लूट: एक साल पहले जालंधर की जेल में रची गई थी साजिश, पुलिस के सामने खुले ये राज

0
0

Lucknow bank robbery: लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट के अब राज खुल रहे हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले गैंग लीडर कैलाश और साजिशकर्ता विपिन एक साथ जालंधर जेल में बंद थे।

Lucknow bank robbery: लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट के अब राज खुल रहे हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले गैंग लीडर कैलाश और साजिशकर्ता विपिन एक साथ जालंधर जेल में बंद थे।

एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया कि बिहार के चोरों के गैंग का लीडर कैलाश बिंद है। उसकी एक साल पहले पहले जालंधर जेल में चोरी के मामले में बंद विपिन से हुई थी। कैलाश में बैंक में चोरी के मामले में बंद था। कैलाश में विपिन को बताया था कि उसका पूरा गैंग है जो बैंक में चोरी करता है। इस पर विपिन ने कैलाश को चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने की बात कही थी। जेल से कैलाश और विपिन बाहर निकले। इसके बाद फिर से विपिन ने कैलाश से संपर्क किया और बैंक में चोरी करने की बात कही। विपिन के कहने पर कैलाश पूरे गैंग को लेकर लखनऊ पहुंचा।

इंदिरानगर स्थित एक होटल में ठहराया था
17 दिसंबर को बिहार का गैंग लखनऊ पहुंचा। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि विपिन ने बिहार से आए चोरों को इंदिरानगर के एक होटल में ठहराया था। सभी लोगों ने चार दिनों तक बैंक की रेकी की थी। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बरामद कार भी आरोपी विपिन की है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि भागे हुए बदमाशों के पास चोरी का काफी माल मौजूद है। पुलिस की कई टीमें भागे हुए चोरों की तलाश में लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here