Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri: ‘घर में घुसकर औरतों को बेइज्जत करेंगे…’, दरोगा का ऑडियो...

Lakhimpur Kheri: ‘घर में घुसकर औरतों को बेइज्जत करेंगे…’, दरोगा का ऑडियो वायरल, लाइन हाजिर

1
0

लखीमपुर खीरी के पसगवां थाने के एक दरोगा का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करते सुने जा रहे हैं। इसके बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां में तैनात एक दरोगा का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में वह जाति विशेष के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए सुने जा रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद उक्त समाज में आक्रोश है। वहीं दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वायरल ऑडियो दरोगा राघवेंद्र सिंह का बताया जा रहा है। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराने की बात कही है। बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर महिला प्रधान से दरोगा बात कर रहे हैं। बातचीत में दरोगा ने अपनी जाति बताते हुए कहा कि वह बदतमीज किस्म के आदमी हैं। अच्छे के लिए अच्छे हैं। जाति विशेष के पैर छूते हैं, लेकिन पैर पकड़कर पटकना भी पसंद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here