Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में भड़कीं एएनएम

Sitapur News: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में भड़कीं एएनएम

2
0

लहरपुर(सीतापुर)। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में मंगलवार को एएनएम ने सीएचसी पर विरोध प्रदर्शन किया। सीएचसी अधीक्षक को ज्ञापन देकर फोटोयुक्त हाजिरी लगाने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। चेतावनी दी आदेश को समय रहते निरस्त नहीं किया गया तो सभी एएनएम बुधवार से काम बंद कर देंगी।

शासन ने सभी सब सेंटर पर तैनात एएनएम को अपनी उपस्थिति की फोटो अपलोड करने के आदेश दिए हैं। जिसके विरोध में भारी संख्या में एएनएम ने सीएचसी पर पहुंचकर ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद वाजपेयी को दिया।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन उपकेंद्र पर पहुंचकर फोटो अपलोड करना किसी भी स्तर पर संभव नहीं है। क्योंकि एएनएम द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण व अन्य गतिविधियां भी करनी होती हैं। एएनएम ने इस आदेश को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि यह आदेश निरस्त नहीं होता है तो बुधवार से काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनीमता वाजपेयी, सोनम, उमादेवी, प्रेमलता, फू लमती, जूली, आशा देवी, शालिनी गुप्ता व सीमा देवी आदि मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here