यूपी के सीतापुर में एक पुलिस से बचने के लिए भागा और भागते-भागते कुएं में गिर गया। कहा जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दीपू के चाचा सुरेंद्र सिंह ने आरोपित पुलिस कर्मियों व दौड़ाने वाले युवकों पर केस दर्ज करने की मांग की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कर्मी परिवारजन को मनाने में जुटे थे।
Abhigya Times, सीतापुर। पिसावां थाने के एक गांव में पुलिस से बचने के लिए भाग रहा युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस होने की बात कही जा रही है।
पिसावां के सतनापुर निवासी दीपू पुत्र चंद्र प्रकाश के खिलाफ गांव के कुछ लोगों ने कुतुबनगर पुलिस चौकी पर प्रार्थनापत्र दिया था कि उसने गाली-गलौज किया है। चाैकी के पुलिस कर्मी दोपहर को गांव गए तो दीपू मिला नहीं। इसके बाद पुलिस फिर तीन बजे गांव पहुंची। वहां दीपू पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगा। यह देखकर पुलिस कर्मियों व शिकायत करने वाले तीन युवकों ने दीपू का पीछा किया।