Home Uttar Pradesh Kannauj कन्नौज में दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपितों पर कार्रवाई न होने पर दी...

कन्नौज में दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपितों पर कार्रवाई न होने पर दी जान, दारोगा निलंबित

7
0

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने से आहत किशोरी ने घटना के पांच दिन बाद फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस आक्रोशित स्वजन को गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया। साथ ही एसपी अमित आनंद ने लापरवाही बरतने के आरोप में विवेचक दारोगा मानसिंह को निलंबित कर दिया है।

Abhigya Times, कन्नौज। अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपितों पर कार्रवाई न होने से आहत किशोरी ने घटना के पांच दिन बाद घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस अधिकारियों ने दुष्कर्म आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित स्वजन को शांत कराया।

एसपी अमित आनंद ने लापरवाही बरतने के आरोप में विवेचक दारोगा मानसिंह को निलंबित कर दिया है। एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। किशोरी को पड़ोस के गांव के दो युवक 11 जुलाई 2024 की सुबह बहला-फुसला कर दिल्ली ले गए थे। दोनों उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

किशोरी ने की आत्महत्या

गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 16 जुलाई को दिल्ली में दबिश देकर किशोरी को बरामद कर लिया, दोनों युवक फरार हो गए। पुलिस ने 18 जुलाई को कोर्ट में किशोरी के बयान कराए थे। मंगलवार दोपहर में किशोरी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतका के भाई ने पुलिस को दो युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि आरोपित उसे और उसके परिवार के लोगों को समझौता करने की धमकी दे रहे थे। उसकी बड़ी बहन को भी फोन करके धमकाया गया। सीओ ओंकारनाथ शर्मा ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here