Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: ठंड ने बढ़ाए बुखार, नजला और खांसी के मरीज,...

Lakhimpur Kheri News: ठंड ने बढ़ाए बुखार, नजला और खांसी के मरीज, हर पांचवां व्यक्ति चपेट में

2
0

लखीमपुर खीरी। ठंड का यह मौसम लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज बुखार, नजला और खांसी के पहुंच रहे हैं। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज दवा लेने पहुंच रहे हैं। डॉक्टर मरीजों का उपचार करने के साथ ही उनको इस मौसम से बचाव के उपाय भी बताते हैं।

मौसम की चपेट में आने से बीमार होने वाले सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं। छोटे बच्चों के अलावा बड़े बुजुर्ग भी खांसी, जुकाम से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में सोमवार सुबह बादल छाए रहे, लेकिन 11 बजे के बाद धूप निकलने के बाद लोग अस्पताल पहुंचे।

डॉ. हरबंश कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में लोग जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द आदि कई बीमारियों का शिकार होने लगे हैं। सर्दी में लोग पानी कम पी रहे हैं, जिसकी वजह से काफी लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में पर्याप्त पानी पीना चाहिए।

आयुष्मान विभाग समय से पहले लगा गया स्टाफ
ओयल। अवकाश के चलते सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी दोपहर 12 बजे तक रहीं। इस बीच 628 मरीज दवा लेने पहुंचे। एलोपैथ सहित अन्य विभाग में डॉक्टर व स्टाफ 12 बजे तक रहा, लेकिन आयुष विभाग में 11.10 बजे ही सन्नाटा हो गया। जबकि ओपीडी दोपहर 12 बजे तक होती है। आयुष विभाग में न तो डॉक्टर नजर आया न ही कोई स्टाफ। दवा काउंटर भी बंद नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here