केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भी केंद्रीय बजट को लेकर रिएक्शन सामने आया है। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय बजट पर कहा कि बजट नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ है।
Abhigya Times, Lucknow केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। इधर संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री बजट पेश कर रही थी और उधर विपक्ष के नेता तंज कस रहे थे। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भी रिएक्शन सामने आया।
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय बजट पर कहा कि बजट नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ है। इनका अपना विजन कुछ नहीं है, बोलने को तो बहुत कुछ बोला जाता है अब देखना होगा कि ये अमल में कैसे लाएंगे।